पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) या पीएनबी को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 13,416.91 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ।
यह पीएनबी को हुआ अब तक का सर्वाधिक तिमाही घाटा है। गौरतलब है कि बैंक के प्रोविजन वर्ष दर वर्ष आधार 254% औऱ तिमाही दर तिमाही आधार पर 356% की बढ़त के साथ 20,353.1 करोड़ रुपये के रहे, जो इसके घाटे का मुख्य कारण रहा। वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में पीएनबी 261.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। नीरव मोदी घोटाला मामले में भारी धोखाधड़ी के बाद यह बैंक के लिए एक जोरदार झटका है।
बता दें कि सालाना आधार पर ही पीएनबी की सकल एनपीए 12.11% से बढ़ कर 18.38% और शुद्ध एनपीए 7.55% के मुकाबले 11.24% की रही। साथ ही इसकी कुल आमदनी 14,989.33 करोड़ रुपये से 13.63% घट कर 12,945.68 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी तरफ जबरदस्त घाटे के बाद बीएसई में पीएनबी का शेयर कमजोर हुआ। बैंक का शेयर 89.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 89.00 रुपये पर खुला। करीब 3 बजे एक तीखी गिरावट के साथ यह 83.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में पीएनबी 3.40 रुपये या 3.80% की कमजोरी के साथ 86.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मई 2018)
Add comment