सीमेंट कारोबार की बिक्री की खबर से सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) का शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला।
दरअसल सेंचुरी टेक्सटाइल्स के निदेशक बोर्ड ने सीमेंट व्यापार के अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। उधर अल्ट्राटेक सीमेंट को भी सेंचुरी टेक्सटाइल्स के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण के लिए अपने निदेशक बोर्ड की सहमति मिल गयी है। दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत सेंचुरी टेक्सटाइल्स के शेयरधारक इसके 10 रुपये प्रति वाले 08 शेयरों के बदले अल्ट्राटेक सीमेंट का 10 रुपये मूल कीमत वाला एक शेयर प्राप्त करेंगे। इस सौदे के 6 से 9 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ बीएसई में सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शेयर 1,066.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,014.00 रुपये पर खुल कर 935.00 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। सवा 12 बजे के करीब यह 74.85 रुपये या 7.02% की गिरावट के साथ 991.60 रुपये पर चल रहा है। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट 3,859.30 रुपये के बंद भाव की तुलना में 3,929.90 रुपये पर खुला और 4,021.55 रुपये तक चढ़ा। मगर ऊपरी स्तर से ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। इस समय यह 12.10 रुपये या 0.31% की बढ़त के साथ 3,871.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)
Add comment