देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक विप्रो (Wipro) ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने छात्रों की फॉर्मुला विद्युत कार के पुर्जों के निर्माण के लिए आईआईटी से अनुबंध किया। इन पुर्जों को तैयार करने के लिए उपकरण और सामान के साथ-साथ विप्रो बेहतर उत्पादन के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगी। वहीं आईआईटी बॉम्बे रेसिंग पुर्जों के लिए डिजाइन तैयार करेगी।
दूसरी तरफ विप्रो के शेयर में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीएसई में विप्रो का शेयर 263.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 262.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 1 बजे विप्रो के शेयरों में सपाट 263.30 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment