आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) के साथ विलय के बाद बनने वाली नयी कंपनी के लिए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) नाम का प्रस्ताव रखा है।
आइडिया ने इस संबंध में 26 जून को शेयरधारकों की एक असाधारण सामान्य बैठक बुलायी है, जिसमें नये नाम के साथ ही परवर्तनीय प्रतिभूतियों के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाने पर फैसला लिया जायेगा। आइडिया और वोडाफोन विलय प्रक्रिया में है। खबर है कि कंपनियों की विलय योजना को दूरसंचार विभाग की ओर से मंजूरी मिलना अंतिम चरण में है।
उधर बीएसई में आज आइडिया सेल्युलर का शेयर 1% से अधिक मजबूत हुआ है। 61.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज यह 62.30 रुपये पर खुला। 9.50 बजे के करीब आइडिया का शेयर 0.70 रुपये या 1.14% की मजबूती के साथ 62.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment