प्रमुख विद्युत उत्पादक टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल (Tata Power Renewable) ने अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) के साथ 5 मेगावाट रूफटॉप सौर ऊर्जा खऱीद करार किया है।
समझौते के तहत टाटा पावर भारत में 6 विनिर्माण और सेवा साइटों के लिए सौर रूफटॉप सॉल्युशंस प्रदान करेगी। टाटा पावर दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), पल्लवरम और होसुर (तमिलनाडु), पुणे, मरहोवरा (बिहार) और रोजा (उत्तर प्रदेश) में सौर रूफटॉप परियोजनाएं स्थापित करेगी।
उधर बीएसई में टाटा पावर का शेयर 77.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 77.95 रुपये पर खुला है। सुबह 9.50 बजे के आस-पास यह 0.35 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 77.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)
Add comment