प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) अगले 3-5 वर्षों में 3,500-4,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।
कंपनी निवेश के जरिये अपनी क्षमता में 50% तक इजाफा करेगी। मुम्बई में स्थित सीएट यात्री कारों के रेडिअल, दोपहिया तथा ऑफ-हाईवे टायरों की क्षमता का विस्तार करेगी। इनमें यात्री कार रेडिअल्स खंड में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा, जिससे इसकी मासिक क्षमता 5 लाख टायर से 7 लाख टायर हो जायेगी। वहीं सीएट 30% बाजार हिस्सेदारी वाले दोपहिया टायर क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ कर 34% होगी।
उधर बीएसई में सीएट के शेयर ने 1,344.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,345.00 रुपये पर शुरुआत की। सपाट शुरुआत के बाद इसमें काफी उचार-चढ़ाव देखने को मिला है। 11.50 बजे के आस-पास यह 2.50 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 1,342.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)
Add comment