बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने चालू वित्त वर्ष में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है।
कंपनी विस्तार योजना के तहत यह निवेश अपने विशाखापट्टनम और मैसूर संयंत्रों में संयंत्रों के उत्पादन में 11 लाख किलो लीटर क्षमता बढ़ाने के लिए करेगी। 16 देशों में संचालन के साथ ही एशियन पेंट्स के विश्व भर में 25 उत्पादन संयंत्र हैं। वहीं कंपनी 60 देशों में उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद पहुँचाती है।
दूसरी तरफ बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,268.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,273.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.40 बजे यह 1.35 रुपये या 0.11% की गिरावट के साथ 1,266.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment