टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए करार किया है।
4,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इकाई सीएट टायर और इनसे संबंधित उत्पादों का उत्पादन करेगी। गौरतलब है कि इस इकाई के शुरू होने पर 1,000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस खबर के बीच आज सुबह से ही सीएट के शेयर का रुख ऊपर की ओर है।
दूसरी ओर बीएसई में सीएट का शेयर 1,270.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,257.15 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद से यह थोड़े-थोड़े अंतराल पर ऊपर चढ़ रहा है। करीब 1 बजे सीएट के शेयरों में 35.60 रुपये या 2.80% की तेजी के साथ 1,305.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment