वाहन फाइनेंस कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) ने किसी भी विलय योजना पर विचार से इंकार कर दिया है।
कंपनी ने बीएसई (BSE) को मीडिया में आयी एक खबर के जवाब में यह जानकारी दी है। मीडिया में खबर आयी थी कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट अपनी दो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के विलय की योजना बना रही है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट के जवाब के बाद इसके शेयर में आज अच्छी खीरदारी देखने को मिली।
बीएसई में 1,139.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,150.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 1,217.75 रुपये का शिखर छुआ। कारोबारी बंदी के समय श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 66.40 रुपये या 5.82% की मजबूती के साथ 1,206.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment