वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के मुनाफे में 47.5% की वृद्धि दर्ज की गयी।
बैंक का शुद्ध लाभ 326.56 करोड़ रुपये से बढ़ कर 481.71 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 743.5 करोड़ रुपये से 39.5% की बढ़त के साथ 1,037.2 करोड़ रुपये रही। वहीं बैंक ने गैर-ब्याज आमदनी के रूप में 72.75% अधिक 211 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
इसके अलावा बंधन बैंक का तिमाही शुद्ध एनपीए अनुपात सालाना आधार पर ही 0.56% से बढ़ कर 0.64% और खराब ऋण (Bad Loan) के लिए प्रोविजन 556.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.81% की वृद्धि के साथ 800.2 करोड़ रुपये पर पहुँच गये। जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 10.75% की तुलना में घट कर 10.27% रह गया। इस दौरान बंधन का सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) अनुपात 26.33% के मुकाबले 35.46% पर पहुँच गया।
उधर मुनाफे में बढ़त से बंधन बैंक का शेयर आज 603.75 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ा। बंधन बैंक का शेयर 562.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 566.90 रुपये पर खुला। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयरों में 40.20 रुपये या 7.15% की उछाल के साथ 602.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)
Add comment