वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 29.6% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 440.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 571.31 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,228.26 करोड़ रुपये से 4.0% बढ़ कर 4,398.59 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी दर को 28% से घटा कर 18% किया जाना अच्छा फैसला है, जिससे छोटे उपभोक्ताओं के बीच माँग बढ़ेगी। भारत में सजावटी पेंट्स व्यवसाय के लिए कंपनी की मात्रा वृद्धि में फिर से दोगुनी बढ़त हुई।
वही कंपनी के कुल व्यय 3,661.37 करोड़ रुपये से घट कर 3,623.42 करोड़ रुपये के रह गये। इससे एशियन पेंट्स का एबिटा 31.4% की बढ़त के साथ 874.40 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 414 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 19.9% रहा।
शानदार परिणामों के बावजूद उधर बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर कमजोरी के साथ खुला। 1,466.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में यह 1,454.00 रुपये पर खुला। हालाँकि 10 बजे के आस-पास एशियन पेंट्स ने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 1,488.60 रुपये के 52 हफ्तों का शिखर छुआ। करीब साढ़े 10 बजे यह 4.30 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 1,471.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment