2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018 की समान तिमाही में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शुद्ध लाभ में 213.3% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा 23.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 74.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 678.8 करोड़ रुपये से 26% अधिक 855.1 करोड़ रुपये की हुई। इसके अलावा जुबिलेंट फूडवर्क्स का तिमाही एबिटा 78.5% की बढ़त के साथ 142.1 करोड़ रुपये और कर्मचारी, किराया तथा अन्य व्यय घटने से एबिटा मार्जिन 489 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 16.6% रहा।
कंपनी के नतीजों को मार्च में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किये गये 'एवरी डे वैल्यू ऑफर' से काफी सहारा मिला, जिसे आईपीएल 2018 के दौरान जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अप्रैल-जून के दौरान जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 13 नये डोमिनोस स्टोर खोले, हालाँकि 3 स्टोरों को इसने बंद भी किया।
हालाँकि बेहतर नतीजों का जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर भाव पर सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर ने 1,436.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,450.00 रुपये पर शुरुआत की। अंत में यह 42.15 रुपये या 2.93% की गिरावट के साथ 1,394.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment