वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 1,556.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा 26.9% की बढ़त के साथ 1,975.3 करोड़ रुपये रहा।
हालाँकि बाजार जानकारों ने मारुति के 2,230 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था। गौरतलब है कि अंतिम तिमाही के दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 3,68,431 इकाई से 25.9% की बढ़त के साथ 4,63,840 इकाई और निर्यात 26,140 इकाई से 1.9% अधिक 26,639 इकाई रहा। बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी के बावजूद मारुति का मुनाफा जानकारों की उम्मीदों पर पूरा नहीं उतरा।
वहीं शुद्ध बिक्री की बात करें तो मारुति की तिमाही बिक्री 19,364.1 करोड़ रुपये से 27.3% बढ़ कर 21,810.7 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी का एबिटा 43.8% बढ़त के साथ 3,351.10 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 163 आधार अंक अधिक 14.9% रहा।
हालाँकि आमदनी और मुनाफे में बढ़त के बावजूद मारुति के शेयर में गिरावट आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 9,757.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 9,833.00 रुपये पर खुला। लाल निशान के आस-पास रहने के बाद सवा 1 बजे इसमें तीखी गिरावट दर्ज की गयी, जिससे यह 9,369.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरो में 343.60 रुपये या 3.52% की गिरावट के साथ 9,414.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment