2018 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के मुनाफे में 160.10% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
वहीं 2017 की समान अवधि में 203 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक ने 528 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 12,104 करोड़ रुपये से 5.65% की वृद्धि के साथ 12,788 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 3,405 करोड़ रुपये से 28.66% बढ़ कर 4,381 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि बैंक का एनपीए के लिए प्रोविजन 2,157 करोड़ रुपये से 18.41% घट कर 1,760 करोड़ रुपये का रह गया, जिसका नतीजों पर सकारात्मक असर पड़ा।
साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल घरेलू जमा में सीएएसए जमा का प्रतिशत 38.77% से बढ़ कर 40.82% रहा। सालाना आधार पर ही बैंक की सीएएसए जमाओं में 11.60% की वृद्धि हुई है। बैंक की घरेलू जमा 6.01% की बढ़त के साथ 4,61,509 करोड़ रुपये और घरेलू एडवांस 19.84% अधिक 3,26,400 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 12.13% और सीईटी -1 9.23% रहा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.80 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 138.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 206.60 रुपये और निचला स्तर 109.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)
Add comment