सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) की अमेरिकी इकाई ने मधुमेह दवा की 2,500 से अधिक बोतलें वापस मंगायी हैं।
कंपनी ने ऐरिजोना से मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड गोलियों को योग्य पदार्थ मिल जाने के कारण वापस मंगाया है। इस दवा की एक लॉट में जाँच करने पर एक गोली में रबड़ के दस्ताने का टुकड़ा पाया गया है। इस दवा का उत्पादन सन फार्मा के हलोल संयंत्र में किया गया है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को सन फार्मास्यूटिकल का शेयर 1.45 रुपये या 0.26% की बढ़त के साथ 556.95 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 608.55 रुपये और 433.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment