साल दर साल आधार पर देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के अप्रैल-जून तिमाही बिजली उत्पादन में 5.5% की बढ़ोतरी हुई है।
टाटा पावर ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,242.9 करोड़ इकाई के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 1,311.3 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन किया है। इस समय सभी सहायक कंपनियों और संयुक्त रूप से नियंत्रित इकाइयों सहित टाटा पावर की कुल उत्पादन क्षमता 10,857 मेगावाट है।
हालाँकि सकारात्मक खबर का टाटा पावर के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा है। बीएसई में टाटा पावर का शेयर 73.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 73.00 रुपये पर खुल कर अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 1.85% की कमजोरी के साथ 71.75 रुपये के भाव सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment