ओएनजीसी (ONGC) द्वारा ठेका रद्द किये जाने के बावजूद रिलायंस नेवल (Reliance Naval) का शेयर आज ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
30 जुलाई 2018 को जारी किये गये पत्र में ओएनजीसी ने 16 अक्टूबर 2009 को कंपनी को दिये 12 में से 5 अपतटीय समर्थन जहाजों की आपूर्ति का ठेका रद्द कर दिया है। रिलायंस नेवल ने इसे ओएनजीसी का मनमाना फैसला बताया है और मामले में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल समझौते के तहत रिलायंस नेवल को 12 जहाजों की आपूर्ति 31 मई 2018 तक करनी थी, जो नहीं हो पायी और ओएनजीसी ने अनुबंध न बढ़ा कर ठेका रद्द करने का निर्णय लिया।
उधर बीएसई में रिलायंस नेवल का शेयर 14.96 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 15.57 रुपये पर खुला और शुरू में ही ऊपरी सर्किट में पहुँच गया। हालाँकि इसमें थोड़ी गिरावट मगर पौने 10 बजे यह फिर से ऊपरी स्तर तक चढ़ गया। करीब पौने 11 बजे भी यह 0.74 रुपये या 4.95% की मजबूती के साथ 15.70 रुपये के ऊपरी सर्किट पर ही है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment