ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने वैश्विक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी हार्बर बायोमेड (Harbour BioMed) के साथ विशेष लाइसेंस समझौता किया है।
यह करार ग्रेटर चीन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के केंसर के इलाज के लिए ग्लेनमार्क की जीबीआर 1302 (इम्युनो ऑन्कोलॉजी दवा) के विकास, उत्पादन और बिक्री के लिए किया गया है। करार के तहत अग्रिम भुगतान प्राप्त करने के अलावा ग्लेनमार्क फार्मा, हार्बर बायोमेड से पहले से निर्दिष्ट विकास, नियामक और व्यावसायीकरण के मुश्किल लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूँजी प्राप्त कर सकेगी। ग्लेनमार्क ने कहा है कि रॉयल्टी के अलावा यह करार 822.60 करोड़ रुपये से अधिक का है।
इस खबर का ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। कंपनी का शेयर 596.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 597.00 रुपये पर खुला। शुरुआती घंटे में ही लाल निशान में पहुँचने के बाद 11.50 बजे के आस-पास ग्लेनमार्क फार्मा के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 595.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment