अदाणी पावर (Adani Power) को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 825.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में अदाणी पावर को 452.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 5,543.3 करोड़ रुपये से 30.9% गिर कर 3,830 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही अदाणी पावर का एबिटा 25.8% की गिरावट के साथ 1,159 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 209 आधार अंक सुधर कर 30.3% पर पहुँच गया।
घरेलू कोयले की कम उपलब्धता और आयातित कोयले की उच्च कीमतों के कारण कारोबारी बंदी के कारण अदाणी पावर संयंत्र भार क्षमता 63% से गिर कर 38% रह गया। 2018-19 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की कुल संयंत्र उपलब्धता 96% रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 94% थी। जबकि 70% की तुलना में कुल बिल उपलब्धता 42% रही।
कमजोर नतीजों के कारण आज अदाणी पावर के शेयर में करीब 8% की गिरावट आयी है। 33.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 31.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद यह लाल निशान में ही बना हुआ है। करीब 10.50 बजे अदाणी पावर का शेयर 2.60 रुपये या 7.88% की कमजोरी के साथ 30.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)
Add comment