दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले साल की समान अवधि में रहे 358.08 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 43.47% की गिरावट के साथ 202.76 करोड़ रुपये रह गया। वहीं ल्युपिन की शुद्ध आमदनी 3,806.83 करोड़ रुपये से 0.84% की मामूली गिरावट के कारण 3,774.57 करोड़ रुपये रह गयी। इस दौरान कंपनी का एबिटा 32% घट कर 527 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 19.8% से गिर कर 13.7% रह गया।
वहीं क्षेत्रीय आमदनी पर नजर डालें तो ल्युपिन का उत्तरी अमेरिका में कारोबार 1,601.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 26% की गिरावट के साथ 1,185.8 करोड़ रुपये, एशिया प्रशांत आमदनी 599 करोड़ रुपये से 1.5% की मामूली बढ़त के साथ 607.7 करोड़ रुपये, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में व्यापार 225.9 करोड़ रुपये से 22.2% की बढ़त के साथ 276 करोड़ रुपये और लेटिन अमेरिका में 126.9 करोड़ रुपये से 1% घट कर 125.6 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की फॉर्म्युलेशन बिक्री साल दर साल आधार पर ही 30.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,192.4 करोड़ रुपये रही।
कमजोर नतीजों से ल्युपिन के शेयर में भी गिरावट आयी है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 865.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 879.85 रुपये पर खुला। सपाट कारोबार करते हुए करीब 11 बजे इसमें थोड़ी बढ़त आनी शुरू हुई, मगर नतीजों की घोषणा के साथ ही यह तीखी गिरावट के साथ 819.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 41.90 रुपये या 4.84% की कमजोरी के साथ 823.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment