बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के चेयरमैन (गैर-कार्यकारी) रवि वेंकटेशन का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा हो गया है।
वेंकटेशन का कार्यकाल सोमवार को 13 अगस्त को पूरा हो गया। बता दें कि रवि वेंकटेशन के पास कॉर्पोरेट नेतृत्व, वैश्वीकरण, इनोवेशन और निजी क्षेत्र में अनुभव का काफी अनुभव है।
इस खबर का बैंक के शेयर पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। 145.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 147.95 रुपये पर खुल कर 148.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.41% की बढ़त के साथ 146.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)
Add comment