देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बाद अब राजस्थान में बड़े पैमाने पर नेटवर्क विस्तार योजना तैयार की है।
चालू वित्त वर्ष में एयरटेल अपनी मौजूदा योजना, प्रोजेक्ट लीप, के तहत चालू वित्त वर्ष में राज्य़ के ग्रामीण और असंबद्ध क्षेत्रों में नेटवर्क क्षमता बढ़ाने और तेज रफ्तार वाली डेटा सेवाएँ पहुँचाने के लिए 9,000 नये मोबाइल टावर स्थापित करेगी। इसके साथ ही एयरटेल राज्य में 4,150 किमी ऑप्टिक फाइबर फैलायेगी, जिससे इसके मोबाइल ब्रॉडबैंड की पहुँच 44,200 कस्बों और गाँवों तक बढ़ जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एयरटेल का शेयर 376.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 380.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 382.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 0.36% की हल्की मजबूती के साथ 377.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment