वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 2.50% से अधिक की कमजोरी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार जेट एयरवेज ने अपने 20% कर्मचारियों के वेतन में देरी कर दी है। हालाँकि बाकी 80% कर्मियों का वेतन सही समय पर दे दिया गया है। जेट एयरवेज संकट से उबरने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। साथ ही कंपनी का ध्यान विभिन्न माध्यमों से वित्त जुटाने पर भी है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 272.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 265.90 रुपये पर खुलने के बाद 263.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अभी तक के कारोबार में यह हरे निशान में नहीं आ पाया है। करीब 2.55 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 7.60 रुपये या 2.79% की कमजोरी के साथ 264.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment