प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने 91 लाख से अधिक प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयों का आवंटन किया है।
कंपनी ने निर्धारित कर्मियों को प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट योजना-2007 के तहत 46,28,000 और प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट योजना-2004 के तहत 45,13,000 प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयाँ आवंटित की हैं। यह इकाइयाँ 01 सितंबर से प्रभावी हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में विप्रो का शेयर 3.60 रुपये या 1.12% की बढ़त के साथ 324.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 334.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 253.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment