केबल सेवा प्रदाता सिटी नेटवर्क्स (SITI Networks) ने अपना पहला हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स "सिटी प्लेटॉप" पेश करने का ऐलान किया है।
सिटी प्लेटॉप कंपनी की नयी सेट टॉप बॉक्स सीरीज का पहला उपकरण होगा। सिटी प्लेटॉप में यूट्यूब, यूट्यूब किड्स और सिटी एचडी+ डिजिटल केबल टेलीविजन की सुविधा होगी। इसमें वाई-फाई रिसीवर होगा, जिससे उपभोक्ता अपने टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए किसी भी आईएसपी के मौजूदा ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग कर सकेंगे। सिटी नेटवर्क्स अपने नये सेट टॉप बॉक्स को शुरुआत में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, ओडिशा, दिल्ली और हरियाणा में लॉन्च करेगी।
उधर बीएसई में बुधवार को सिटी नेटवर्क्स का शेयर 0.07 रुपये या 0.63% की वृद्धि के साथ 11.23 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 28.00 रुपये और निचला स्तर 10.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)
Add comment