खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, कैडिला हेल्थकेयर, एचसीएल टेक, एसबीआई और विप्रो शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, क्वालिटी और बीएफ इन्वेस्टमेंट
वेदांत - वेदांत ने वेल (कुएँ) ए3-2 में हाइड्रोकार्बन मिलने की घोषणा की।
रेडिंग्टन इंडिया - सहायक कंपनी ने राजप्रोटिम सप्लाई चेन सॉल्युशंस में हिस्सेदारी बढ़ायी।
इलाहाबाद बैंक - बैंक का बोर्ड 19 सितंबर को बैंक की इक्विटी पूँजी बढ़ाने पर विचार करेगा।
इंजीनियर्स इंडिया - निदेशक समूह ने प्रोजेक्ट्स ऐंड डेवलपमेंट की 100% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने पर विचार किया।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक ने 1100 रुपये प्रति के भाव पर 3.63 करोड़ शेयर वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा।
एसबीआई - बोर्ड की लेखापरीक्षा समिति ने तत्काल प्रभाव से प्रशांत कुमार को बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
डॉ रेड्डीज - कंपनी ने अमेरिका में एक नयी दवा पेश की।
विप्रो - कंपनी और एनाप्लैन ने सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के क्लाउड एंटरप्राइज प्रदर्शन प्रबंधन समाधान प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया।
5पैसा कैपिटल - बोर्ड ने 10 रुपये प्रति वाले 1,27,39,022 शेयर जारी करने को मंजूरी दी।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने प्रतीक्षा अवधि कम करने के लिए बलेनो के उत्पादन में इजाफा किया। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)
Add comment