टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने तमिलनाडु में स्थित एसएएसटीआरए (शनमुगा आर्ट्स, साइंस, टेक्नोलॉजी ऐंड रिसर्च अकेडमी) विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा लैब स्थापित करने के लिए किया है, जिसके लिए पूँजी भी कंपनी ही लगायेगी। दरअसल टाटा कम्युनिकेशंस का लक्ष्य भविष्य के लिए कौशल और क्षमताओं का निर्माण करते हुए वर्तमान की साइबर सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी करके एक पारिस्थितिकी तंत्र का सह-निर्माण करना है। एसएएसटीआरए विश्वविद्यालय एशिया के प्रमुख 300 विश्वविद्यालयों में शामिल है।
उधर बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 526.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 523.15 रुपये पर खुला। गिरावट के कारण सवा 11 बजे के आस-पास यह 515.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। हालाँकि इसी स्तर से बढ़त आनी शुरू हुई। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 0.24% की हल्की कमजोरी के साथ 525.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)
Add comment