वाणिज्यिक और यूटिलिटी वाहन निर्माता फोर्स मोटर्स (Force Motors) की सितंबर वाहन बिक्री में साल दर साल आधार पर 42% की भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले वर्ष सितंबर में 3,134 इकाइयों (निर्यात सहित) के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 1,817 इकाइयाँ बेचीं हैं। वहीं अगस्त 2018 में बेचे गये 2,083 वाहनों की तुलना में फोर्स मोटर्स की बिक्री 13% घटी है। इनमें छोटे और हल्के वाहनों की बिक्री 42% घट कर 884 इकाई और यूवी (Utility Vehicle), एसयूवी और ट्रेक्टर बिक्री भी 42% घट कर 933 इकाई रही।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 1,714.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 1,700.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,655.10 रुपये तक गिरा। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 24.65 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 1,690.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)
Add comment