निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में 22 आधार अंकों की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.75% के मुकाबले 8.97%, एक महीने के लिए 8.85% से बढ़ कर 9.07%, तीन महीनों के लिए 8.90% की तुलना में 9.12%, 6 महीनों के लिए 9.65% के मुकाबले अब 9.87% और एक साल पर 10.40% के बजाय 10.62% होगी। बैंक की नयी दरें 06 अक्टूबर से प्रभाव में आ चुकी हैं।
एमसीएलआर वह दर होती है जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर के बढ़ने का मतलब है कि आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 146.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 144.05 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे बैंक का शेयर 1.50 रुपये या 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 147.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment