मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सियाज (Ciaz) घरेलू बाजार में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार रही।
कंपनी ने अप्रैल से सितंबर तक सियाज की 24,000 से ज्यादा की इकाइयाँ बेचीं। मौजूदा सियाज ने प्रीमियम सेडान क्षेत्र में 28.8% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी का सियाज का नवीनतम मॉडल अगस्त 2018 में पेश किया। पहले महीने में ही इसकी 10,000 से अधिक बुकिंग हुई।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,691.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,735.00 रुपये पर खुल कर 7,049.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 335.10 रुपये या 5.01% की बढ़ोतरी के साथ 7,027.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment