केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पीएस जयकुमार के कार्यकाल में 1 साल की बढ़ोतरी कर दी है।
जयकुमार का कार्यकाल आज खत्म हो रहा था, जिसे 12 अक्टूबर 2019 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा बता दें कि बैंक दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा 30 अक्टूबर को करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 93.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 96.15 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 98.20 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 2.30 रुपये या 2.45% की तेजी के साथ 96.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2018)
Add comment