वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 3.8% की गिरावट दर्ज की गयी, जिससे कंपनी का शेयर एक महीने के निचले स्तर तक गिरा।
कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 593.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 506 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि जानकारों ने कंपनी के मुनाफे में करीब 16.5% की बढ़ोतरी की संभावना जतायी थी। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 4,274.2 करोड़ रुपये से 8.8% बढ़ कर 4,639.1 करोड़ रुपये की रही। एशियन पेंट्स का एबिटा 2.1% की गिरावट के साथ 784.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 188 आधार अंक घट कर 16.9% रह गया।
कंपनी को सजावटी पेंट कारोबार में दो-अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, मगर विदेशी मुद्रा अनुपलब्धता, उच्च मुद्रास्फीति और कारोबारी क्षेत्रों में प्रतिकूल आर्थिक स्थिति के कारण एशियन पेंट्स का अंतरराष्ट्रीय कारोबार दबाव में रहा। कंपनी के पेंट कारोबार की आमदनी साल दर साल आधार पर 8.3% की बढ़त के साथ 4,537.1 करोड़ रुपये रही। वही कंपनी के कुल व्यय 3,570.73 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,961.76 करोड़ रुपये के रहे।
बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,201.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,133.00 रुपये पर खुल कर 1,128.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला। 10 बजे के करीब यह 64.45 रुपये या 5.36% की गिरावट के साथ 1,137.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment