6 वैश्विक निवेशक कंपनियों ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सहायक इकाई एयरटेल अफ्रीका (Airtel Africa) में 1.25 अरब डॉलर के निवेश के लिए सहमति जतायी है।
इन कंपनियों में वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus), टेमासेक (Temasek), सिंगटेल (Singtel) और सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल (SoftBank Group International) शामिल हैं। भारती एयरटेल इस पूँजी का इस्तेमाल यूके में शुरू की गयी एयरटेल अफ्रीका के मौजूदा 5 अरब डॉलर का ऋण घटाने और अपने अफ्रीकी कारोबार के विस्तार के लिए करेगी।
आगे एयरटेल अफ्रीका का आईपीओ भी आने वाला है, जिसकी घोषणा भारती एयरटेल ने फरवरी में की थी। आईपीओ के जरिये प्राप्त होने वाली पूँजी से भी कंपनी का ऋण घटाया जायेगा।
भारती एयरटेल ने 2010 में 10.7 अरब डॉलर में मोबाइल सेवा कंपनी जेन (Zain) को खरीद कर अफ्रीका में कारोबार की शुरुआत की थी।
इस घोषणा के बीच एयरटेल के शेयर में आज 1% की मजबूती आयी है। बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 285.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 287.50 रुपये पर खुल कर 298.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 2.95 रुपये या 1.03% की बढ़त के साथ 288.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment