आज आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) के शेयर भाव में 3.50% से अधिक की कमजोरी आयी है।
कंपनी गुरुवार को 73.2 लाख शेयरों को 1,350 रुपये की दर से वापस खरीदने जा रही है। 01 अक्टूबर को एम्फैसिस के निदेशक मंडल की बाय-बैक समिति शेयरों की वापस खरीद के लिए 1,350 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया था।
साथ ही कंपनी ने उन योग्य शेयरधारकों की पहचान करने, जिनसे शेयर वापस खरीदे जाने हैं और उन्हें प्रस्ताव पत्र भेजने के लिए 25 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया था। इससे पहले 2017 में भी एम्फैसिस ने 635 रुपये प्रति की दर से बायबैक ऑफर पेश किया था।
बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 1,065.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 997.00 रुपये पर खुला। शुरआती सत्र में यह 969.95 रुपये के निचले भाव तक गिरा। दोपहर पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 39.10 रुपये या 3.67% की गिरावट के साथ 1,028.10 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment