रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 49,250 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले कंपनी ने 01 अक्टूबर को इसी योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले ही 34,018 शेयरों का आवंटन किया था।
दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 1.5% से ज्यादा की गिरावट आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,046.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 1,036.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,040.05 रुपये का रहा, यानी यह पूरे सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका। 1,017.00 रुपये का निचला स्तर छूकर अंत में रिलायंस का शेयर 16.40 रुपये या 1.57% की गिरावट के साथ 1,030.20 रुपये पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि एचडीएफसी और भारती एयरटेल के साथ रिलायंस में आयी कमजोरी का दबाव आज बाजार सूचकांकों पर देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी 7 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गये। इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी 6,52,989.63 करोड़ रुपये है, जो कुछ समय पहले 8 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुँच गयी थी। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2018)
Add comment