वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के मुनाफे में 25.2% की बढ़ोतरी हुई है।
2017 की इसी अवधि में 383.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 480.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। समान तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज की शुद्ध आमदनी भी 2,535.9 करोड़ रुपये से 24% बढ़ कर 3,144.10 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 30.2% की बढ़त के साथ 1,653 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 249 आधार अंक सुधर कर 52.6% पर पहुँच गया। गौरतलब है कि पिरामल एंटरप्राइजेज के तिमाही नतीजे बाजार जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे। हालाँकि वित्तीय लागत में बढ़त और अन्य आमदनी में आयी गिरावट से कंपनी का मुनाफा थोड़ा प्रभावित हुआ।
पिरामल एंटरप्राइजेज की वित्तीय सेवाओं से प्राप्त आमदनी 46% बढ़ कर 1,731.6 करोड़ रुपये और फार्मा क्षेत्र की आमदनी 14.3% अधिक 292.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की अन्य आमदनी 75.4 करोड़ रुपये से 25% की गिरावट के साथ 56.3 करोड़ रुपये की रह गयी। जुलाई-सितंबर तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज के कुल ऋण 59% की वृद्धि के साथ 52,793 करोड़ रुपये को हो गये हैं।
दूसरी तरफ पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 1,865.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,891.85 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ खुलने के बाद शेयर में शुरुआत में ही कमजोरी आयी, जिससे यह 1,796.75 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। पौने 11 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 13.35 रुपये या 0.72% की गिरावट के साथ 1,852.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment