2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर पशु आहार और कृषि उत्पाद कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) के मुनाफे में 16.58% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2017 की समान तिमाही में 85.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 99.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 1,425.82 करोड़ रुपये से 11.4% की बढ़ोतरी के साथ 1,588.35 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा और आमदनी जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे।
मगर खर्चों में बढ़ोतरी के कारण गोदरेज एग्रोवेट का एबिटा 3.7% की गिरावट के साथ 140.69 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 139 आधार अंक घट कर 8.9% रह गया। जबकि बाजार जानकारों ने गोदरेज एग्रोवेट के लिए 18% की बढ़त के साथ 171 करोड़ रुपये के एबिटा मार्जिन का अनुमान लगाया था।
गोदरेज एग्रोवेट के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो इसकी पशु आहार आमदनी 16.3% की बढ़ोतरी के साथ 711.5 करोड़ रुपये, वनस्पति तेल आमदनी 266.5 करोड़ रुपये पर सपाट, फसल संरक्षण व्यवसाय 23.1% की वृद्धि के साथ 319.2 करोड़ रुपये और डेयरी आमदनी 2.3% अधिक 319.2 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 529.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 530.10 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 539.00 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद यह लाल निशान में फिसला, मगर 10.10 बजे के आस-पास फिर से सकारात्मक स्थिति में पहुँच गया। पौने 11 बजे के करीब यह 1.45 रुपये या 0.27% की बढ़त के साथ 531.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)
Add comment