2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने 32.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
इसके मुकाबले 2017 की समान अवधि में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज या आईईएक्स का शुद्ध लाभ 30.6% की बढ़ोतरी के साथ 42.7 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 55.9 करोड़ रुपये की तुलना में 19.8% की बढ़त के साथ 66.9 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 17.3% की बढ़त के साथ 54.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 176 आधार अंक घट कर 81.6% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर 1.70 रुपये या 1.08% की बढ़त के साथ 158.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 157.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कल 178.00 रुपये पर खुला था, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर भी है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज एक ऊर्जा सूचकांक के रूप में सूचीबद्ध है, जिसकी बाजार पूँजी इस समय 4,817.70 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)
Add comment