रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने शुक्रवार को 3,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया।
प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये गये ये डिबेंचर कंपनी की पीपीडी-सीरीज एच की दूसरी किस्त का हिस्सा हैं। 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों को रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करेगी। रिलायंस 10 साल बाद मैच्योर होने वाले डिबेंचरों पर 8.95% प्रतिवर्ष ब्याज का भुगतान करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 17.20 रुपये या 1.55% की गिरावट के साथ 1,093.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 1,110.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कल 1,106.00 रुपये पर खुल कर 1,086.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला था। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,328.75 रुपये और निचला स्तर 861.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)
Add comment