साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रियल एस्टेट शोभा (Sobha) के मुनाफे में 22.1% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 50.3 करोड़ रुपये के मुकाबले शोभा ने 61.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान शोभा की शुद्ध आमदनी 646.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.9% की हल्की बढ़त के साथ 658.7 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 12.3% बढ़ कर 140.20 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 198 आधार अंक सुधर कर 21.3% हो गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शोभा के वित्तीय नतीजों को मजबूत और अनुमानों के अनुसार बताया है।
कंपनी की बिक्री (मात्रा में) 19.7% बढ़ोतरी के साथ 10.31 लाख वर्ग फीट (एलएसएफ) रही, जिसका दाम 740.8 करोड़ रुपये। शोभा का बेंगलुरु में प्रदर्शन शानदार रहा, जहाँ इसकी बढ़ोतरी साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही 6.1 एलएसएफ से बढ़ कर 7.0 एलएसएफ रही।
उधर बीएसई में शोभा का शेयर शुक्रवार को 7.25 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 465.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 687.00 रुपये और निचला स्तर 380.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)
Add comment