खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स में बदलाव - 24 दिसंबर से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस सेंसेक्स में विप्रो, अदाणी पोर्ट्स की जगह लेंगी।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस - कंपनी के बोर्ड ने रशद अबादन और जेम्स एयर्ड को वैकल्पिक निदेशकों के रूप में नियुक्त किया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, मुंद्रा कॉपर शुरू की।
इन्फोसिस - कंपनी की उत्पाद सहायक कंपनी एजवर्व सिस्टम्स ने सफलतापूर्वक प्रॉक्सिमिटीपेएज डिजिटल पेमेंट्स सॉल्यूशंस लागू किया।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - बैंक गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिये 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगा।
आईएलऐंडएफएस - कंपनी 22 नवंबर को 218 करोड़ रुपये के अल्पकालिक जमा का ब्याज सहित भुगतान करने में असमर्थ रही।
विपुल ऑर्गेनिक्स - एफ्फेरकेम के स्वयं के साथ विलय के लिए कंपनी को बीएसई से अनापत्ति पत्र मिल गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल ने जियो एस्टोनिया नाम से अपनी सहायक कंपनी स्थापित की।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी ने अल्टूरस जी4 नाम से एक नयी लक्जरी एसयूवी पेश की।
जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स - कंपनी को 81.50 करोड़ रुपये का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment