प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की अफ्रीकी इकाई एयरटेल अफ्रीका (Airtel Africa) ने अपने आईपीओ (IPO) की जिम्मेदारी 8 वैश्विक बैंकों को सौंपी है।
इनमें जेपी मोर्गन, सिटीग्रुप, गोल्डमैन सैक्स बोफा-एमएल मेरिल लिंच, अब्सा ग्रुप, बार्कले बैंक, बीएनपी पारिबास, और स्टैंडर्ड बैंक शामिल हैं। एयरटेल अफ्रीका के 14 देशों में अपना संचालन करती है, जिनमें कंपनी 2जी, 3जी और 4जी मोबाइल सेवाओं के साथ ही एयरटेल मनी के जरिए मोबाइल लेन-देन की सुविधा भी देती है।
आईपीओ से पहले हाल ही में 6 बड़े वैश्विक निवेशकों ने एयरटेल अफ्रीका के 1.25 अरब डॉलर के शेयरों की खरीदारी की है। कंपनी इस फंड के जरिये अपना कर्ज कम करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 327.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 328.20 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 338.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे यह 7.75 रुपये या 2.36% की तेजी के साथ 335.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment