रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Industrial Investments) ने मीडिया स्टार्ट-अप न्यू इमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म (New Emerging World of Journalism) या एनईडब्ल्यूजे में निवेश किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रियल ने शुरुआती सौदे में 1.03 करोड़ रुपये में एनईडब्ल्यूजे के 30,000 शेयरों के साथ ही 125 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर खरीदे हैं। परिणामस्वरूप एनईडब्ल्यूजे रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स की सहायक कंपनी बन गयी है। एनईडब्ल्यूजे की स्थापना जनवरी 2018 में ही की गयी है।
उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रुख आज ऊपर की तरफ रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,127.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,132.30 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,157.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंतिम चंद मिनटों में कंपनी के शेयरों में 21.45 रुपये या 1.90% की तेजी के साथ 1,148.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment