रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 5,500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है।
प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये गये ये डिबेंचर कंपनी की पीपीडी-सीरीज एच की आईए और आईबी किस्त का हिस्सा हैं। 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों को रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करेगी। इनमें से 2,500 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर 8.70% और 3,000 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर 8.65% की कूपन दर है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,088.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,066.10 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,100.20 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 7.70 रुपये या 0.71% की बढ़ोतरी के साथ 1,096.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,94,833.15 करोड़ रुपये है, जो सूचीबद्ध कंपनियों में दूसरे नंबर पर है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment