खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन ऑयल, अदाणी एंटरप्राइजेज, ल्युपिन, केनरा बैंक और एनएमडीसी शामिल हैं।
इंडियन ऑयल - कंपनी के बोर्ड ने 29.7 करोड़ शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - सहायक कंपनी ने एल्फा डिजाइन का अधिग्रहण किया।
कैपिटल फर्स्ट - एनसीएलटी ने कंपनी और आईडीएफसी के विलय को मंजूरी दी।
ल्युपिन - एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी ने शेवाली पारेख को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
अल्ट्राटेक सीमेंट - बिनानी सीमेंट अब अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड बन गयी है।
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स - लेनदारों की समिति ने कोसिन लिमिटेड द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव स्वीकार किया।
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स - कंपनी को इजराइली कंपनी से 41,000 डॉलर का ठेका मिला।
विजया बैंक - बैंक ने विभिन्न अवधियों के लिए एमसीएलआर में 5 आधार अंक बढ़ाये।
केनरा बैंक - यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 26 दिसंबर को बैंकिंग उद्योग में हड़ताल का आह्वान किया है।
एनएमडीसी - नवंबर 2018 तक कंपनी ने 187.6 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन और 1.930 करोड़ टन की बिकवाली की। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)
Add comment