रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने यूके में स्थित एक तकनीकी स्टार्ट-अप में 50 लाख डॉलर का निवेश किया है।
रिलायंस ने वक्त होल्डिंग्स (Vakt Holdings) में 50 लाख डॉलर के सौदे में 5.56% हिस्सेदारी खरीदी है। वक्त होल्डिंग्स प्रमुख वैश्विक बड़ी ऊर्जा कंपनियों, कमोडिटी व्यापारियों और बैंकों का एक समूह है, जिसका लक्ष्य वैश्विक कमोडिटीज कारोबार उद्योग का डिजिटलीकरण करना और एक सुरक्षित विश्वसनीय पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है।
उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,098.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,101.80 रुपये पर खुला। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद यह शेयर आज दबाव में है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 1,097.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी 6,95,530.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,328.75 रुपये और निचला स्तर 872.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment