बाजार में गिरावट के बीच प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) का शेयर भी आज दबाव में है।
कंपनी के 350 करोड़ रुपये तक के वाणिज्यिक पत्रों (Commercial Paper) के इश्यू को प्रमुख रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च (India Ratings & Research) ने ए1+ रेटिंग जारी की है। वाणिज्यिक पत्रों को शानदार रेटिंग मिलने के बावजूद आज सीएट के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
बीएसई में सीएट का शेयर 1,264.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,263.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 1,269.00 रुपये और निचला स्तर 1,221.35 रुपये रहा है। 12.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 29.15 रुपये या 2.31% की कमजोरी के साथ 1,235.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,996.60 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में सीएट का शेयर 2,030.00 रुपये तक चढ़ा और 983.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)
Add comment