रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 79,543 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले कंपनी ने 22 नवंबर को इसी योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले ही 38,243 शेयरों का आवंटन किया था।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,106.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,108.05 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब 1,114.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ने के बाद इसी स्तर से कंपनी के शेयरों में गिरावट शुरू हो गयी, जिससे यह नीचे की ओर 1,089.65 रुपये तक फिसला।
सत्र के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 14.55 रुपये या 1.32% की गिरावट के साथ 1,091.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,92,012.49 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,328.75 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 872.10 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment