ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की स्विट्जरलैंड में स्थित सहायक इकाई ग्लेनमार्क स्पेशियलिटी (Glenmark Specialty) ने दक्षिण कोरियाई दवा कंपनी युहान कॉर्प (Yuhan Corp) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार दक्षिण कोरिया में अपने नाक के लिए इस्तेमाल होने वाले स्प्रे रयालट्रिस (Ryaltris) की बिक्री के लिए किया है।
रयालट्रिस की बिक्री के लिए युहान के साथ किया गया यह ग्लेनमार्क का दूसरा स्थानीय लाइसेंसिग करार है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल जुलाई में रयालट्रिस को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजारों में बेचने के लिए यूके की सेकीरस (Seqirus) के साथ हाथ मिलाया था।
समझौते की शर्तों के तहत ग्लेनमार्क स्प्रे का उत्पादन और आपूर्ति संभालेगी, जबकि युहान दक्षिण कोरिया में रयालट्रिस के लिए नियामक मंजूरी और कारोबार के लिए जिम्मेदार होगी। ग्लेनमार्क को अग्रिम भुगतान, नियमन संबंधी मंजूरी और वाणिज्यिक भुगतान के साथ-साथ युहान से रयालट्रिस के लिए रॉयल्टी भी मिलेगी।
गौरतलब है कि ग्लेनमार्क की योजना दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में इस स्प्रे का व्यवसायीकरण करने की है।
युहान कॉर्प के साथ साझेदारी का ग्लेनमार्क के शेयर का सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 656.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 657.50 रुपये पर खुल कर 663.30 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 6.50 रुपये या 0.99% की बढ़त के साथ 663.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 711.55 रुपये और निचला स्तर 483.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)
Add comment