वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के मुनाफे में 10.3% की वृद्धि दर्ज की गयी।
बैंक का शुद्ध लाभ 300 करोड़ रुपये से बढ़ कर 331 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 732 करोड़ रुपये से 53.5% की बढ़त के साथ 1,124 करोड़ रुपये रही। वहीं बैंक ने गैर-ब्याज आमदनी के रूप में 158 करोड़ रुपये के मुकाबले 48.1% अधिक 234 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बैंक के नतीजों को मजबूत बताया है। हालाँकि बंधन बैंक का मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के 488 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा है।
इसके अलावा बंधन बैंक का तिमाही शुद्ध एनपीए अनुपात सालाना आधार पर ही 0.8% से घट कर 0.7% रह गया, मगर सकल एनपीए अनुपात 1.7% की तुलना में 2.4% रहा। बंधन बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 9.7% की तुलना में बढ़ कर 10.3% पर रहा। इस दौरान बंधन का सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) अनुपात 33.2% के मुकाबले बढ़ कर 41.4% रहा।
कुल जमा पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर ही बैंक की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 25,294 करोड़ रुपये की तुलना में 36.9% की वृद्धि के साथ 34,639 करोड़ रुपये और कुल ऋण पोर्टफोलियो 46.1% अधिक 35,599 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
दूसरी ओर बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 454.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 456.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 474.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। पौने 3 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 20.10 रुपये या 4.42% की मजबूती के साथ 474.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 741.00 रुपये और निचला स्तर 369.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)
Add comment